राजीव सागर बांध जाने वाले हो जाए सावधान
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/ तिरोड़ी
पठार क्षेत्र के और मध्य प्रदेश तथा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच बना राजीव सागर बांध जिसे देखने के लिए परिवार के साथ अत्यधिक संख्या में लोग बारिश में इन दिनों आते है और प्रकृति का आनंद लेते है क्योंकि जो राजीव सागर बांध है वह पूरी तरह से प्रकृति की गोद में बसा है और यहां का जंगल बहुत ही भाता है और अब आए दिन जंगली जानवर और शेर भ्रमण करता हुआ नजर आता है।
लेकिन अत्यधिक बारिश के चलते अब कुड़वा से लेकर राजीव सागर बांध दूरी लगभग 10 किलो मीटर जो इतना खराब और जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे जिसमे पानी भर गया है और आप अगर आने की सोच रहे तो आपकी गाड़ी कहीं भी फस सकती है जिसे निकालना संभव नही है आप और आपका परिवार परेशान हो सकता है इसीलिए आप लोगो से निवेदन है की आप चौपहिया वाहन से ना आए।
सिंचाई विभाग इस ओर बिलकुल भी ध्यान नही दे रहा क्योंकि उनका काम सड़क पर ध्यान ना देकर सिंचाई पर ध्यान देना है । प्रशासन को इससे कोई मतलब नही है । पिछले साल माननीय श्री गौरी शंकर बिसेन जी रेस्ट हाऊस में पहुंचे थे वास्तु स्थिति को देखते हुए उन्होंने कुड़वा से राजीव सागर बांध 10 किमी की सीमेंट रोड बनाने की बात कही थी उसके बाद इस सड़क का विभाग द्वारा सर्वे भी कराया गया । इस सड़क के लिए 20 लाख रुपए और रेस्ट हाऊस की मरम्मत के लिए 10 लाख रु देने की बात कही मगर ना रेस्ट हाउस की मरम्मत हुई और ना राजीव सागर बांध की सड़क बनी बस ठेकेदार द्वारा दिखावे के लिए मुरम डालकर और बर्बाद कर दिए । लेकिन हम पठार वासी आपसे निवेदन करते है की आप अपने चौपहिया वाहन से मत आइए और परेशानी से बचिए।