सीतापुर । राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना की हिंदू जोड़ो यात्रा छठे दिन रामकोट के पिपरी गांव पहुंची और वहां जनसंपर्क किया। सभी को हिंदुत्व व सनातन के विषय में बताया और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए समर्थन मांगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के नेतृत्व में यात्रा टिड़वा गांव पहुंची वहां पर प्रधान प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशी द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया व समस्त ग्रामवासियों के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर हिंदू राष्ट्र के लिए समर्थन मांगा। इसके पश्चात् ग्राम अर्थना में पूर्व प्रधान दिलीप के सानिध्य में गांव में आयोजित जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव द्वारा संबोधित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विकास हिंदू ने सभी लोगों से अपील की आप किसी प्रकार का आपस में वाद विवाद न करें और बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें सभी हिंदुओं को शिक्षा और रोजगार के प्रति जागरूक किया। उसके बाद यात्रा लालपुर बलिया गांव पहुंची वहां भी आयोजित सभा को संबोधित किया और सभी को हिंदुत्व के विषय में प्रेरित किया। सभी से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए समर्थन देने की अपील की।
इस मैके पर राष्ट्रीय महासचीव प्रदीप हिंदू, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दीपक हिन्दू, जिलाध्यक्ष सीतापुर देश दीपक हिंदू, सूरज हिन्दू, मनीष हिन्दू, राज हिंदू, सुधीर हिंदू, विवेक हिंदू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना का आज छठे दिन रामकोट पिपरी अर्थआन अरसेहड़ा हिंदू जोड़ो यात्रा पहुंची
RELATED ARTICLES