जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के ब्लाक खैराबाद राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना हिंदू जोड़ो यात्रा अपने चौदवें दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के नेतृत्व में सीतापुर जनपद के सिंहरिया, देवगनपुर, मिर्जापुर, पुरैना आदि गांवों में पहुंची। ग्राम सिंहरिया में संगठन के पदाधिकारी विशाल के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, उसके उपरांत गांव में घर-घर जाकर यात्रा के उद्देश्य के विषय में विस्तृत चर्चा हुई और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने में मदद की सभी से अपील की गई। उसके बाद यात्रा देवगनपुर पहुंची यहां पर आचार्य धनंजय के द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, देवगनपूर के ग्रामीणों से मुलाकात कर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया गया। उसके बाद यात्रा मिर्जापुर गांव पहुंची वहां पर भी ग्रामीणों ने उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत किया राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में हिंदुओं को एक होना बहुत आवश्यक हो गया है क्योंकि कुछ सेकुलर लोग अपने निजी स्वार्थ बस सनातन धर्म और सनातन धर्म के महान ग्रंथों पर उंगली उठाने जैसा घिनौना कार्य कर रहे हैं, इन सबको उनकी भाषा में ही समझाना पड़ेगा। सनातन धर्म सदियों से है और सदियों तक चलेगा। इसके बाद यात्रा पुरैना गांव पहुंची पुराना गांव में ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया सभी से हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए समर्थन मांगा। विकास हिंदू के द्वारा की गई आज की यात्रा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष देश दीपक, राज बघेल, सुधीर, विशाल, ज्ञान, संजय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।
जेबीटी आवाज न्यूज़ ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर