HomeMost Popularरुपये लेकर गौकशी मे पकडे गये व्यक्ति को देवरनिया पुलिस द्वारा...

रुपये लेकर गौकशी मे पकडे गये व्यक्ति को देवरनिया पुलिस द्वारा छोडने का आडियो वायरल। वायरल आडियो मे गौ रक्षा परिषद के लोगों के भी शामिल होने का जिक्र। गौ रक्षा परिषद के लोगों ने आडियो वायरल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर ।

रुपये लेकर गौकशी मे पकडे गये व्यक्ति को देवरनिया पुलिस द्वारा छोडने का आडियो वायरल।
वायरल आडियो मे गौ रक्षा परिषद के लोगों के भी शामिल होने का जिक्र।
गौ रक्षा परिषद के लोगों ने आडियो वायरल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर ।
हरीश गंगवार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया पुलिस द्वारा गौकशी के मामले मे पकडे गये एक व्यक्ति को तीस हजार रुपये मे छोडने का आडियो वायरल हो रहा है। इसमें गौ रक्षा परिषद के लोगों के भी शामिल होने का जिक्र है। उघर गौ रक्षा परिषद के लोगों ने बातचीत करआडियो वायरल करने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है।
वायरल आडियो मे देवरनिया इलाके का एक डाक्टर व देवेन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा बातचीत हो रही है,जिसमें कुछ दिन पूर्व हुई गौकशी के मामले मे पुलिस द्वारा सद्दाम नाम के व्यक्ति को तीस हजार मे छोडने का जिक्र है।आडियो मे रकम पुलिस द्वारा लेने की बात कही गयी है। इसमे गौ रक्षा परिषद को बदनाम करने के लिए संगठन के तीन लोगों के नाम भी बातचीत करने वाले व्यक्ति ले रहे हैं। यह आडियो देवरनिया पुलिस का बताया जा रहा है।
देवरनिया इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार इससे साफ इंकार कर रहे हैं,उनका कहना है,कि गौकशी के मामले मे किसी को नहीं छोडा गया।
उल्लेखनीय है,कि 18 दिसम्बर को कनमन बाजार के पास पुलिस पिकैट के निकट गौवंशीय पशु कटा मिला था, पुलिस ने इस मामले मे कयी लोगों को उठाया था। जबकि सात जनवरी को गांव बिहारीपुर इस्तमुरार मे पशु के मिले अवशेषों को बहुत पुराने मरे जानवर के कंकाल बताकर‌ कार्रवाई नहीं की थी।
इधर आडियो बायरल के बाद गौ रक्षा परिषद के पदाधिकारी मंगलवार देरशाम देवरनिया थाने पहुंचे, और‌ विनोद शर्मा व राजू गंगवार द्वारा वायरल आडियो मे बातचीत करने वाले गांव गुनाह हट्रटु के महावीर, गिरघरपुर के विठन व एक अज्ञात के खिलाफ‌ बदनाम करने की तहरीर दी। हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो‌ सका था। इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार का कहना है,कि तहरीर मिली है,जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
‌ ” गौकशी के किसी व्यक्ति को नहीं छोडा गया। गौ रक्षा परिषद की‌ तरफ से तहरीर मिली है,जांच करा रहे हैं। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
— इन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर देवरनिया

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular