सागर नाका चौकी के देवरान ग्राम का मामला, घर में घुसकर मारी गोलियां
दमोह। जिले के सागर नाका चौकी अंतर्गत ग्राम देवरान में मंगलवार को विवाद के चलते तीन लोगों की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है, वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देख कर संभागीय स्तर के पुलिस अधिकारी सहित कलेक्टर और पुलिस टीम में मौके पर मोर्चा संभाल लिया है और आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है। वहीं घटना के प्रारंभिक कारणों में घर में जाकर तांकझांक किए जाने का विरोध सामने आया है। वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों द्वारा उनकी जमीन पर नजर होना बताया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम देवरान में कोदूलाल पटेल व घमंडी अहिरवाल के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को अहिरवाल परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा पटेल परिवार के घर में तांकझांक की गई जिसके बाद मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे पटेल परिवार के जगदीश पटेल व अन्य 5 लोगों ने अहिरवार परिवार के घर जाकर घमंडी अहिरवार 60 वर्ष,उसकी पत्नी रामप्यारी अहिरवार 58 वर्ष, उसके पुत्र मानक अहिरवार 30 वर्ष व महेश अहिरवाल को गोली मार दी। घटना में घमंडी, रामप्यारी व मानक की सिर में गोली लगने से मौत हो गई वही महेश गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीबार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू कर दी वही स्थितियों को देखते हुए कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संभाग स्तर के अधिकारियों ने भी संभाला मोर्चा
इस बड़े घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही संभाग स्तर के पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे जिसमें कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला सहित आईजी सागर अनुराग शर्मा भी मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शव रखकर किया गया प्रदर्शन
इस हत्याकांड के बाद हेयर बाल समाज के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है जिसके चलते मंगलवार दोपहर गुस्साए समाज के लोगों ने शव रखकर अंबेडकर चौक पर विरोध जताना शुरू कर दिया। विरोध की जानकारी मिलने पर कलेक्टर व एसपी तत्काल ही मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही। समझाइस दिए जाने के बाद विरोध जता रहे लोग शांत हुए और विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।
एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी
मामले में पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में लगाई गई है और पुलिस जानकारी के अनुसार मामले के मुख्य आरोपी जगदीश पटेल की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है पुलिस द्वारा जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही गई है।
जिले में आसानी से मिल रहे अवैध हथियार
जिले में चाकूबाजी व गोलीबारी की घटनाएं इन दिनों आम हो चली है और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अवैध हथियारों की बिक्री होना है। जिले में अवैध हथियार आसानी से लोगों को उपलब्ध हो रहे हैं जिसके चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ जाती हैं। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि ना सिर्फ इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करें, बल्कि घटना में प्रयुक्त माउजर उन्हें कहां से मिला उसकी जांच करते हुए अवैध हथियारों के सौदागरों तक भी पहुंचे और उन पर कार्यवाही करें।