पीथमपुर – मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग चौपाटी पर स्थित दिल्ली जायका होटल पर बदबूदार चिकन मटन बेचकर ग्राहको की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक ग्राहक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह दोपहर के समय इस होटल में भोजन के लिए पहुंचा था। उसके द्वारा एक प्लेट चिकन ऑर्डर किया गया था। जो चिकन प्लेट में परोसा गया उसका पहला निवाला तोड़कर मुंह तक जैसे ही ले गया उस में से एकदम भयंकर बदबू आने लगीं। मेरे द्वार होटल के वेटर को बुलाया और शिकायत की आप के इस चिकन से बदबू आ रही है। लेकिन दुकानदार का कहना है कि नहीं हमारे यहां ताजा ही चिकन मिलता है। में वाहा से नाराज़ हो कर पैसे देकर बिना भोजन करें आ गया। मैंने उसे होटल पर वहां पर इसलिए बहस नहीं की क्योंकि वह लोकल व्यक्ति की होटल थी
और उनके बारे में मैंने सुन रखा था कि यह यहां के दबंग लोग हैं इसलिए मैं बहस करना उचित नहीं समझा। वही इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। सूत्रों की अगर माने तो अमूमन ना खाने वाला मटन भी सामान्य मटन में मिलाकर खिलाया जा रहा है। वहीं फूड इंस्पेक्टर द्बारा इस क्षेत्र में अभी तक कोई कार्रवाई करते हुए नहीं देखा गया है। समाचार प्रकाशित होने के बाद शायद खाद्य विभाग के अधिकारी कहीं जाकर इस मामले को गंभीरता से ले। वही होटल की अगर जांच की जायेगी तो सच सामने आ जाएगा।वहीं क्षेत्र के दबंग की होटल होने के कारण लोग अपना मुंह नहीं खोल पाते है।