16 Mar 2025, Sun

Jbt aawaz

 

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा खेलो इंडिया फिट इंडिया अंतर्गत आज विकासखण्ड कटंगी अस्पताल खेल मैदान में सांसद स्पर्धा कप 2023 कब्बड्डी प्रतियोगिता के रूप में सम्पन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार5000,द्वितीय पुरुस्कार3000,तृतीय पुरूस्कार 2000 एवं मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए।

*सांसद कप कबड्डी प्रतियोगिता विकासखंड कटंगी*

पुरुष वर्ग में कुल टीमें —17-महिला वर्ग-3

*प्रथम स्थान* बनेरा *द्वितीय स्थान* बालापुर *तृतीय स्थान* बांसी *महिला वर्ग में 03 टीम* *प्रथम स्थान* राजा भोज शा.महा. *द्वितीय स्थान* लोहमारा *तृतीय स्थान* बालापुर इस तरह कुल 20 टीमें सम्मिलित हुई।

 

इस अवसर पर सांसद डॉ.ढालसिंह बिसेन जी एवं श्री मेष देशमुख जी, नगर परिषद कटंगी के अध्यक्ष ,समस्त जनप्रतिनिधि,उपस्थित रहे।शि

 

( संवाददाता)

शियोग गोस्वामी कटंगी

7440563439

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *