स्कूल जाने के मार्ग में बनी खाई
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
पठार क्षेत्र के ग्राम गोरेघाट में अत्यधिक बारिश के चलते इन दिनों नदी नाले और तलब उफान पर है वही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट में जाने वाली मुख्य सड़क में गहरी खाई पड़ गई है जिससे बच्चे और शिक्षको को बहुत दिक्कत सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आज बच्चे उसी जगह से वापिस हो गए और शिक्षक अपनी दो पहिया वाहन वहीं रखकर स्कूल गए।
सीमेंट रोड की थी मांग, सासंद ने दिया था आश्वासन
भूत पूर्व सांसद श्री ढालसिंह बिसेन जी ने आश्वासन दिया था की जल्द इस सड़क को बनाना है और मेरे कार्यकाल में इस सड़क के उद्घाटन में ही मैं गोरेघाट आऊंगा मगर पूरी पंचवर्षीय बीतने के बाद भी ना सड़क बनी ना सांसद महोदय ने दर्शन दिए। मात्र 800 मीटर की सड़क और बच्चों का भविष्य दोनो ही खतरे में नजर आ रही है। अब जबकि सड़क में बड़ी खाई पड़ गई है और एक ओर शिक्षक नही है। दोनो ओर से ही बच्चो का भविष्य खतरे में है, ना सड़क ना शिक्षक अब कैसे जाए स्कूल क्या इस सड़क के आगे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अलावा आदिवासी प्री मैट्रिक छात्रावास भी है जिन्हे इसी मार्ग से आना जाना करना पड़ता है और एक ओर खेती और एक ओर फोरेस्ट होने से आवा जाहि पूरी तरह से बंद है अब जब तक पुलिया नही बन जाता तक बच्चो ने स्कूल नही जाने की बात कही है अब देखना ये है की ये सड़क का पुलिया कब बनता है और स्कूल में शिक्षक कब आते है।