हुई मंहगी बहुत शराब की थोड़ी थोड़ी पिया करो
ठेकेदार बड़ा रहे शराब के अनाप शनाप भाव
गोरेघाट
इन दिनों मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शराब के भाव लगभग दुगुने हो गए है जिससे आम नागरिक परेशान हो रहे है नाम ना छापने पर प्रेस को यह जानकारी दी गई यही शराब मार्च के समय 500 रु से लेकर 600 का बंपर मिल जाता था आज वही 900 से 1000 रु में मिल रहा है जबकि शराब वही बस समय का फर्क देखिए और जिसे पौवा कहा जाता है वो जो मार्च से पहले 150 रु का था आज वह 240 रु का हो गया है क्या सरकार इसे अनदेखा कर रही या जो शराब पी रहे है उनके ऊपर आर्थिक अतिरिक्त बोझ बड़ रहा है ऐसे में शराबी किससे अपना दुखड़ा रोए। तिरोड़ी तहसील से लगा हुआ महाराष्ट्र राज्य है जहां मार्च क्या और अप्रैल क्या एक ही भाव जो शराब का बंपर 900 रु का है वो महाराष्ट्र में मात्र 600 रु का है और जो तिरोड़ी तहसील में 240 का पौवा वहा 150 का है इन दिनों गरमी के मौसम में अधिकतर लोग बियर पीना पसंद करते है जिसका भाव आसमान छू रहा है जो बीयर 150 रु की मिलती थीं वो आज 250 रु की बिक रहीं है इस पर अकुंश लगन जरूरी हैं। अधिकांश लोग महाराष्ट्र से शराब लाना पसंद कर रहे है उनका कहना है की शराब के स्वाद में भी अंतर है महाराष्ट्र की शराब में स्वाद अच्छा है मतलब यहां पैसा भी ज्यादा दो और अपना शरीर भी खराब करो। आबकारी विभाग द्वारा दुकानों में शराब बेच रहे है उनकी भी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। जिससे अच्छी गुणवत्ता के साथ कम पैसों में यहा के लोगो को उसका फायदा मिलना चाहिए। जब यह बात सामने आई तो पंकज उदास जी की गजल याद आ गईं
हुई महंगी बहुत शराब की थोड़ी थोड़ी पिया करो।