HomeMost Popular7 आरोपियों से पकड़ी गई 1 लाख 43 हजार की अवैध शराब

7 आरोपियों से पकड़ी गई 1 लाख 43 हजार की अवैध शराब


दमोह। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने एक के बाद एक लगातार छह स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। वही इस मामले से जुड़े 7 लोगों को आरोपी भी बनाया गया है यह सभी आरोपी अवैध रूप से शराब का परिवहन या विक्रय में शामिल थे।

मामले के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए चलाई जा रही कार्यवाही के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 स्थानों पर कार्यवाही की । जिसमें 1लाख 43 हजार 350 रुपए की कुल 153 पाव अवैध शराब को जप्त किया है। इस कार्यवाही में 7 आरोपी सोतम पिता स्व सुदाममा निवासी जौरतला, अमर सिंह पिता भगवान सिंह निवासी खौजाखेडी, राजेश सिंह पिता लाल सिंह निवासी बालाकोट, रजनेश पिता पप्पी कुचबंदिया करैया हजारी समन्ना,नरेन्द्र पिता धरमी कुचबंदिया निवासी करैया हजारी समन्ना,अजमेर पिता राजेन्द्र लोधी निवासी जमुनिया थाना दमोह देहात, अंकित पिता सिंह राजेन्द्र सिह राजपूत निवासी जैन मंदिर के पास, को गिरफ्तार करते हुए, उनपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं अवैध परिवहन में उपयोग किए जा रहे एक वाहन क्रमांक एम पी 34 एम एल 0915 को भी जप्त किया गया है। पुलिस कार्यवाही में एसआई रोहित द्विवेदी प्रधान अनिल गौतम, कलीम खान,भगवत सिंह,लाल बहादुर,नरेन्द्र,देशराज,कृष्ण कुमार, रूपनारायण,ओमप्रकाश, राजेश, मयंक, राजेन्द्र, रानू, प्रमोद व साजली की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular