HomeMost Popularपत्नी ने तेजाब में मिर्ची का पैकेट डालकर उसे उबालकर पति पर...

पत्नी ने तेजाब में मिर्ची का पैकेट डालकर उसे उबालकर पति पर किया एसिड अटैक, युवक की हालत गंभीर

पत्नी ने तेजाब में मिर्ची का पैकेट डालकर उसे उबालकर पति पर किया एसिड अटैक, युवक की हालत गंभीर

जनपद बरेली नवाबगंज _ थाना नवाबगंज क्षेत्र का एक चौंकाने सनसनी वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने ही पति को तेजाब डालकर उसे जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, इतना ही नहीं पत्नी फराह ने अपने पति यासीन को तेजाब से जलाने के लिए पहले बाथरूम में प्रयोग होने वाले तेजाब को गैस के चूल्हे पर खूब देर तक गर्म किया. जब तेजाब खौल गया तो फिर उसमें मिर्ची मिलाई, जिससे कि पति को अधिक पीड़ा हो,

झगड़े के दौरान मौका मिलते ही खौलता हुआ तेजाब पत्नी फरहा ने अपने पति यासीन के ऊपर डाल दिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई. यहां एक पत्नी ने अपने पति को तेजाब से जला दिया. बात सिर्फ इतनी थी कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई.  आरोप है की पति शराब पी कर मारपीट करता था और पत्नी ने ये कदम उठा लिया,

जनपद बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद यासीन की बेटी फराह का विवाह 6 साल पहले मोहल्ले के ही इस्लाम नगर के रहने वाले मोहम्मद यासीन के साथ हुआ था. पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. कुछ समय पहले ही पति के घर वालों ने पत्नी फरहा के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

घर के बड़े बुजुर्गों ने बैठकर समझौता करा दिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले एक बार फिर से पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और लड़ाई हुआ. इस बात से परेशान पत्नी ने अपने पति पर तेजाब से हमला कर दिया. इसके बाद यासीन के घर वालों ने फरहा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है,।

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular