HomeMost Popularआजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर ग्राम पंचायत मणर ब्लाक...

आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर ग्राम पंचायत मणर ब्लाक मछरेहटा जनपद सीतापुर का सराहनीय कार्य

सीतापुर
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज

ब्लाक मछरेहटा जनपद सीतापुर मानस ग्राम पंचायत 300 परिवारों को आवाज ग्राम प्रधान के द्वारा आवंटित करवाने का अथक प्रयास किया

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर विकास खंड मछरेहटा के ग्राम पंचायत माडर के विकास शील ग्राम प्रधान नीलम देवी पति सुरेन्द्र कुमार ने विकास की एक अलग हि मिशाल को पेश किया है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को अगर किसी ने सच कर के दिखाया है तो विकास खंड मछरेहटा के ग्राम पंचायत माडर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने अपनी ग्राम सभा माड़र में लगभग एक वर्ष के अन्दर गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 300 गरीबों परिवारों को आवास देकर उनके आशुओं को पोंछा है आज आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर उन गरीब परिवारों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान दिखाई दी चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे तो सब करते हैं और जीतने के बाद ग्राम सभा का सारा विकास पक्ष और विपक्ष की सीमा में हि सिमट कर रह जाता है परन्तु ग्राम सभा माड़र के ग्राम प्रधान ने ऐसा नहीं किया उन्होंने सभी गरीबो को अपने ह्रदय से लगा कर सबका दर्द अपना समझकर सभी को आवास दिया
आज आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर ग्राम
प्रधान नीलम देवी पति सुरेंद्र कुमार ने ग्राम सभा के गडमान्य व्यक्तियों के सामने हर्षित शुक्ला के हाथों से उन 300 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के सार्टिफिकेट सभी को सौंप दिया और उसके बाद अपनी ग्राम सभा में तिरंगा यात्रा को निकाल कर सभी को जागरूक किया।

 

 

जेबीटी न्यूज ओपी शुक्ला लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular