जराहमोहगांव में शुरू हुआ धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ
जराहमोहगांव से हटा कर नंदलेसरा कर दिया गया था
- जराहमोहगांव
किसानों द्वारा अपनी धान काट ली गई है !शासन द्वारा खोले गए धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ हो चुका है !ताकि किसान अपनी उपज की गई धान को भेज सकें! जगह-जगह किसानों के लिए धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं !वहीं ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत जराहमोहगांव और जाम में खरीदी केंद्र नहीं खुल रहा था! दोनों ही ग्रामों के किसानों को और आसपास के गांव के किसानों को नंदलेसरा जाने की मजबूरी बन रही थी! क्योंकि खरीदी केंद्र नंदलेसरा में खोला जा रहा था! जिस बात को लेकर ग्राम पंचायत जराहमोहगांव के युवा सरपंच योगेश डोंगरे उपसरपंच चंद्रप्रकाश ( शब्बू) डहरवाल और ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय और आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को ज्ञापन सौंपा गया! जिसके बाद भी खरीदी केंद्र यथावत होने की वजह से धान खरीदी बंद होने की समस्या को कटंगी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष पवन डहरवाल पवन राणा यशवंत टेम्भरे ने विक्रम के ड़ी देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य को गांव के किसानों द्वारा धान खरीदी बंद होने की समस्या से अवगत कराया तो बिसेन द्वारा अपने प्रयासों से धान खरीदी केंद्र फिर से ग्राम जराहमोहगांव में कल 5 दिसंबर 2022 से खरीदी केंद्र का शुभारंभ शुरू हो गए हैं! अब जराहमोहगांव के किसानों को और आसपास के गांव के सैकड़ों किसानों को नंदलेसरा नहीं जाना पड़ेगा! श्री बिसेन के द्वारा अपने प्रयासों से धान खरीद केंद्र फिर से शुरू कराए जाने पर ग्राम के सैकड़ों किसान सहित ग्राम पंचायतजराहमोहगांव गांव के युवा सरपंच योगेश डोंगरे जनपद सदस्य राजेश्वरी शारदा डहरवाल कटंगी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष पवन डहरवाल टेकराम सिंगनदुपे पंच सुनील ( यस पी )हनवत अनोद पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर श्री ठाकरे जी सहित अन्य किसानों ने माननीय गौरीशंकर बिसेन जी पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं विक्रम केडी देशमुख जी पवन राणा यशवंत टेम्भरे जी को धन्यवाद दिया है!