HomeMost Popularगोंदिया की रिचा ने जीता मिस सिंधी ग्लोब का खिताब 

गोंदिया की रिचा ने जीता मिस सिंधी ग्लोब का खिताब 

मिस सिंधी ग्लोबल का खिताब जीत रचा इतिहास

 

सिंधी समाज कि महिला को उनकी खुबसुरती के साथ-साथ अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन करने के लिये एक मंच उपलब्ध हेतु एक मंच दिलेर सिंधी ग्लोबल ब्युरी पीजेन्ट प्रतियोगिता आयोजित कि गई. इस प्रतियोगिता मे विश्व में पहली बार सिर्फ सिंधी समाज की महिलाओ के लिऐ दिलेर सिंधी ग्लोबल ब्यूटी पीजेट प्रतियोगिता आयोजित मुंबई के चर्च गेट परिसर स्थित K. C कालेज मे किया गाया, प्रतियोगिता मे 50 से अधिक महिलाओ ने भाग लिया

यह प्रतियोगिता रविवार दिनांक 26.03.2023 6 बजे k. C कालेज मुंबई मे की श्याम आयोजित किया गया। ग्लोबल ब्युरी पोजेक्ट मे तीन श्रेणिया थी

(1) मिस सिंधी ग्लोबल (2) मिसेस सिंधी ग्लोबल (3) ग्लोबल सिंधी मैडम का समावेश था।

इस प्रतियोगिता मे महिलाओं ने रैप बाँक कर अपनी खुबसुरती का प्रदर्शन किया था

और साथ ही साथ सिधी परम्परा इस विषय मे प्रश्न उत्तर दौर मे भाग लिया | इस प्रतियोगिता में सिधी समाच के वरिष्ठ गढ़ामान्य एवम् इदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी एवं प्रसिद्ध गायिका बदना

निरकारी उपस्थीय रहे।

इस आयोजन में गो दिया निवासी Miss Richa Sunil Ahuja ने भी भाग ले कर अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन कर Miss Richa Anyliy ने भिम सिधी ग्लोबल का 1st Runner up का खिताफ अपने नाम का इतिहास रचा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular