HomeMost Popular*अवैध शराब के विरूद्ध थाना खैरलांजी पुलिस की कार्यवाही ।*

*अवैध शराब के विरूद्ध थाना खैरलांजी पुलिस की कार्यवाही ।*

 

*अवैध शराब के विरूद्ध थाना खैरलांजी पुलिस की कार्यवाही ।*

*आरोपी से कच्ची महुआ शराब कुल 58 ली. तथा घटना मे प्रयुक्त सायकल जब्त की गई ।*

पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय, श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का व्यापार करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है । उक्त निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना खैरलांजी पुलिस द्वारा अवैध शराब का व्यापार करने वाले व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।

दिनांक 17.09.24 को थाना खैरलांजी पुलिस को गणेश विसर्जन ड्यूटी के दौरान विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फुलचुर का चंद्रसेन उके अपनी साइकिल मे अत्यधिक मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बेचने के उद्देश्य से चिचौली की ओर ले जा रहा है मुखविर सूचना पर थाना प्रभारी उनि संजय ऋषिश्वर की पुलिस टीम द्वारा तत्काल संभावित मार्गों मे नाकाबंदी कर नदी के पास ग्राम चिचौली में चंद्रसेन पिता बुधराम उके निवासी ग्राम फुलचूर को हिरासत मे लिया । आरोपी से 15 -15 ली. के 02 प्लास्टिक के कुप्पों व प्लास्टिक के ट्यूब से भरी कुल 58 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित घटना मे प्रयुक्त साइकिल जब्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

*थाना खैरलांजी में अप क्रं- 261 /24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम* कायम किया गया ।
आरोपी- चंद्रसेन पिता बुधराम उके उम्र 40 साल निवासी ग्राम फुलचुर थाना खैरलांजी
*सराहनीय भूमिका* – थाना प्रभारी उप.निरी.संजय ऋषिश्वर, का. प्र.आर. 498 संदीप थवरे, आर. विष्णु जाट, ललित देशमुख, प्रदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular