HomeमनोरंजनSrikanth arrested: दक्षिण भारत के सुपरस्टार श्रीकांत का नाम ड्रग्स केस में...

Srikanth arrested: दक्षिण भारत के सुपरस्टार श्रीकांत का नाम ड्रग्स केस में आया सामने, सिनेमा जगत में हड़कंप

Srikanth arrested: तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता श्रीकांत, जिन्हें श्रीराम के नाम से भी जाना जाता है, अब एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। हाल ही में उनका नाम एक ड्रग्स केस में सामने आया है जिससे पूरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर श्रीकांत ने सालों तक अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता है वहीं अब वे ड्रग्स के गंभीर आरोपों के कारण सोशल मीडिया और खबरों में बने हुए हैं।

23 जून 2025 को चेन्नई पुलिस ने श्रीकांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उन्हें नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई और उनके खून के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं जिसकी वजह से श्रीकांत को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें 7 जुलाई 2025 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए आगे की पूछताछ भी जरूरी है।

कोकीन के सेवन और ड्रग्स खरीदने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत पर कोकीन का सेवन करने और ड्रग्स खरीदने का आरोप है। इतना ही नहीं पुलिस को यह भी संदेह है कि उनका संपर्क कई ड्रग्स सप्लायरों से है। इस केस की डोरें एक और चर्चित नाम से जुड़ रही हैं – AIADMK के पूर्व सदस्य टी. प्रसाद, जिन्हें हाल ही में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को शक है कि श्रीकांत ने ड्रग्स की खरीदारी सीधे टी. प्रसाद से की थी। ऐसे में मामला अब और गहराता जा रहा है और फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक हलकों तक हलचल मच गई है।

26 साल से चला आ रहा फिल्मी सफर अब संकट में

श्रीकांत ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में टीवी शो “Jannal – Marabu Kavithaigal” से की थी। इसके बाद उन्होंने “Roja Kootam” नाम की तमिल फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा। बीते 26 सालों में उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी गिनती इंडस्ट्री के भरोसेमंद कलाकारों में होती रही है। लेकिन अब जिस तरह से उनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया है, उससे उनके करियर पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। फैन्स को यह झटका इतना गहरा लगा है कि सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular