*अज्ञात कारणों से अजय ने की जीवन लीला समाप्त*
बालाघाट जिले में ह्रदय विदारक घटना घटी जिसमें ईश्वरी पंचे उर्फ अजय पंचे ने फासी लगाकर आत्महत्या, की ह्रदय विदारक धटना की जानकारी पुलिस को लगते ही , की
मौके पर पहुच कर जांच प्रारंभ कर दी ज्ञात हो कि अजय पंचे उम्र 42साल ने अपने निवास पर फासी, लगाईं फांसी पर लटकाने का कारण अज्ञात है। कोतवाली पुलिस द्वारा आगे जांच की जा रही है यह सारी घटना बालाघाट शहर के वार्ड नं 5 लहरी नगर की है ।