चुनाव हार की रंजिश से आक्रोशित पूर्व सरपंच पति का तांडव फायरिंग और मारपीट से गांव में फैलाया दहशत
सूत्रों से जानकारी के अनुसार ग्राम सुनहरा में पंचायत फरसोहा जनपद अजयगढ़ पन्ना चुनाव रंजिश से आक्रोशित हारा प्रत्याशी पूर्व सरपंच पति राम किशोर लोधी उर्फ बाबा द्वारा अवैध हथियार बन्दूक से विपक्ष प्रत्याशी को जान से मारने के इरादे से फायरिंग किया जिसमें दो लोग घायल हुए जिनका उपचार स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में पुलिस द्वारा अपने निजी वाहन से ले जाकर तत्काल करवायी गयी उक्त विषय की जानकारी अजयगढ़ थाना प्रभारी हरि सिंह ठाकुर द्वारा जानना चाहा तो उन्होने स्पष्ट शब्दों में मुझसे कहा किऐसी वारदात घटनाएं होती रहती है आप इसमें न पड़ो जानकारी के मुताबिक घायल परिजनों द्वारा यह बताया गया
की वारदात उपरांत जब पुलिस घटनास्थल मौके पर पहुँची उस वक्त खूंखार अपराधी पूर्व सरपंच पति राम किशोर उर्फ बाबा घटना स्थल 10 कदम मौके पर था लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ने में नाकाम रही इसके अलावा अपराधी द्वारा गांव के अन्य समाज केवट और यादव लोगे के साथ मारपीट कर तांडव कर दहशत फैलाने का कृत्य किया गया और राजीनामा न देने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही हैं और दिन दहाड़े अवैध हथियार बन्दूक लिए घूम रहा है जो जो कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है ऐसी स्थिति को देखते हुए कल 28 जून2022दिन मंगलवार को सैकड़ो लोग ग्राम सुनहरा पंचायत फरसोहा से आकर जिला प्रशासन कलेक्टर से पन्ना से विधायक और कैबिनेट मंत्री श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी से मिले और गम्भीरता से मामले को लेते तत्काल पुलिस अधीक्षक पन्ना को फोन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया उपरांत गांव के सैकड़ो लोग पुलिस अधीक्षक पन्ना से मिले जिस पर24 घण्टे के अंदर अपराधी को पकड़ने का अश्वशासन दिया गया लेकिन अभी भी पूरा गांव अपराधी के दहसत में की कही जान हानि अप्रिय घटना न घटित हो गए क्योकि इसके पूर्व भी उक्त आरोपी राम किशोर लोधी उर्फ बाबा द्वारा अवैध अपराध गोली कांड किया गया था
चुनाव हार की रंजिश से आक्रोशित पूर्व सरपंच पति का तांडव फायरिंग और मारपीट से गांव में फैलाया दहशत
RELATED ARTICLES