HomeMost Popularवार्ड की हर समस्या का पूर्ण तह निवारण करूंगी यह मेरा वचन...

वार्ड की हर समस्या का पूर्ण तह निवारण करूंगी यह मेरा वचन है रोमा कैलाश हासानी

विजय निरंकारी सागर

संत कंवर राम वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए संकल्पित रोमा कैलाश हासानी।

  • सागर नगर निगम चुनाव को लेकर जोश दिख रहा है परंतु एक वार्ड ऐसा भी है जहां पर पहली बार मतलब कहने के लिए 20 साल बाद सामान्य वार्ड घोषित हुआ है वह भी महिला के लिए इस बार संत कवर राम वार्ड से पार्षद चुनाव को लेकर 4 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से एक है रोमा कैलाश हासनी  जिनको भारतीय जनता पार्टी ने अपना कैंडिडेट बनाया है इस बार रोचक मुकाबला यह है कि संपूर्ण उस वार्ड की एक ही मांग निकल कर सामने आ रही है कि जो भी नजूल के पत्तों को मालिकाना हक दिलाएगा हमारा वोट उसी के साथ जाएगा गौरतलब है कि यह सिंधी बोलेला का है और यहां पर एक ही मांग सबसे ज्यादा उसकी दिखती है जिसमें उनको अपने मकान का मालिकाना हक चाहिए यह बहुत ही बड़ा चुनावी मुद्दा बनकर इस बात से निकल रहा है इस पर सभी प्रत्याशी खुल कर बोल रहे हैं परंतु जब हमारी टीम ने भाजपा प्रत्याशी से बात की तो उन्होंने खुलकर कहा कि जो मूलभूत सुविधाएं उनके साथ-साथ सबसे मुख्य जो मालिकाना की बात आ रही है उसको पूरा किया जाएगा और इस वार्ड का चौमुखी विकास किया जाएगा श्रीमती रोमा कैलाश ने बताया कि प्रचार के दौरान  वार्डों के लोगों से महिलाओं से बात करने का अवसर मिला उनका कहना है इस दौरान वार्डवासी यो ने अपनी समस्या खुल कर बताई कि जिनका निराकरण प्रथमिकता से किया जाएगा वह  उसके लिए हम अथक प्रयास करेंगे और वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular