HomeMost Popularब्लॉक परिसर में विधायक ने आंगनवाड़ी और सहायिकाओं को बाटी साड़ी

ब्लॉक परिसर में विधायक ने आंगनवाड़ी और सहायिकाओं को बाटी साड़ी

ब्लॉक परिसर में विधायक ने आंगनवाड़ी और सहायिकाओं को बाटी साड़ी

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ ब्लॉक सभागार में मीरगंज विधायक ने आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को वितरण की दो दो साड़ी, बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से शासन से प्राप्त ड्रेस का वितरण मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया जिसमें 100 से अधिक आंगनवाड़ी व सहायिकाओं को साड़ीयां वितरण की गई, जिसमें आंगनवाड़ी को गुलाबी रंग की दो साड़ी दी गई और सहायिकाओं को पीले रंग की दो साड़ी दी गई मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है आप सभी कार्यकत्री शासन की कड़ी हैं, आप लोग शिक्षा की पहली प्राइमरी पाठशाला हैं अगर केंद्रों पर पानी बिजली साफ सफाई नहीं है तो आप जानकारी दें समस्या का निस्तारण या जाएगा, मीरगंज से ट्रांसफर होकर आई नवागत सीडीपीओ राखी गुप्ता व तत्कालीन सीडीपीओ इंदिरा पिरमाल ने कहा बाल विकास योजना से संबंधित जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं उसको संचालित और उसके सुचारू क्रियान्वयन पर पूरा जोर दिया जा रहा है, इस मौके पर मौजूद मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, नवागत सीडीपीओ राखी गुप्ता, तत्कालीन सीडीपीओ इंदिरा पिरमाल, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, वीरपाल, केपी राना, मनोज गंगवार, कार्यालय की प्रधान सहायक उषा शुक्ला सहित आंगनवाड़ी सहायिका मौजूद रही,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular