HomeMost Popular*नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : फरीदपुर...

*नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : फरीदपुर के दर्जी ने पीएम के लिए भी किया था अभद्र भाषा का प्रयोग*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : फरीदपुर के दर्जी ने पीएम के लिए भी किया था अभद्र भाषा का प्रयोग*

खबर जिला बरेली तहसील फरीदपुर से है जहां भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाले दर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इस मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिससे सुबह ही मुख्यमंत्री सहित बरेली पुलिस को ट्वीट किया गया था जिसमें युवक की करतूत की जानकारी दी गई थी जिसके बाद फरीदपुर पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई की

मोहल्ला कस्सा वान का रहने वाला और पैसे से दर्जी है उसकी पहचान नासिर पुत्र जाकिर के रूप में हुई है फरकपुर में स्मार्ट टेलर नाम से उसकी दुकान है 45 सेकंड के वीडियो में आरोपी नासिर नूपुर शर्मा का खुले आम सिर कलम करने की बात कह रहा है वीडियो के मुताबिक कुछ लोग आपस में बात कर रहे है इस दौरान वह गालियों के साथ अपनी बात शुरू करता है बीच में प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए भी अभद्र भाषा बोलता है खड़े लोगों से यह भी कहता है कि तुम नूपुर शर्मा हो तो तुम्हारा भी सर कलम कर दूंगा

*फेसबुक पर कमेंट करने वाला गिरफ्तार*

इससे पूर्व भी नगर में फेसबुक पर एक कमेंट वायरल हुआ था पुलिस ने जांच की तो कमेंट निपुर शर्मा को लेकर किया गया था फेसबुक आईडी faizan khan नाम से बनी हुई थी जो मोहल्ला बक्सरिया का रहने वाला था उसके पिता का नाम सफीक था इस संबंध में स्पेक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। बरेली से रियाज अली ब्यूरो चीफ

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular