HomeMost Popularबरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने में बकरीद और सावन को लेकर...

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने में बकरीद और सावन को लेकर हुई पीस कमेटी की मीटिंग,

फतेहगंज पश्चिमी थाने में बकरीद और सावन को लेकर हुई पीस कमेटी की मीटिंग,

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ बकरीद और सावन मास के मद्देनजर थाना फतेहगंज पश्चिमी परिसर में थाना अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया _ फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे प्रेम सदभावना के साथ बकरीद और सावन का त्यौहार मनाये कोई नई परंपरा डालने व किसी तरह की अशांति फैलाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी उन्होने सभी समुदाय के लोगों से त्यौहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द से मनाने की अपील की साथ ही किसी भी व्यक्ति द्वारा नई परंपरा या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने एवं किसी प्रकार की अनहोनी के सम्बन्ध मे पुलिस को तत्काल सूचित करने की भी अपील की उन्होने कड़े तेवर अपनाते हुये कहा के त्यौहार मे गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नही जायेगा, उन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा , चौकी प्रभारी ललित कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों से कहा कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर किसी प्रकार की पोस्ट ना डालें जिससे कस्बे का माहौल खराब हो अगर किसी ने भी हरकत करी तो बख्शा नहीं जाएगा और कहा आप सभी लोग अपने बच्चों पर भी निगाह रखें कि कोई बच्चा मोबाइल पर गलत पोस्ट ना डाल दे आप सभी लोग मिलजुलकर अमन चैन से त्योहार मनाए, इस अवसर पर कस्बे के सभी मस्जिदों के इमामों के अलावा पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, एम इश्तियाक खान,सभासद महेंद्रपाल शर्मा, बख्तियार अंसारी, सभासद डॉक्टर मोइनुद्दीन अंसारी, तस्लीम उर्फ टिंकू, ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, युसूफ सकलैनी, सरदार अंसारी, जाहिद रजा,अमान अजहरी, ठाकुर अमित सिंह, राष्ट्रीय मानव अधिकार की मंडल अध्यक्ष ठाकुर उमेश सिंह, सभासद अनिल सिंह, प्रेमपाल गंगवार, इमरान अंसारी आदि के अलावा थाना क्षेत्र के आसपास के गांव के प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी गणमान्य एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे इस मौके पर थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग एवं फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी ललित कुमार सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा,

बरेली से संवादाता डॉक्टर मदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular