**राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना सदस्यता* *अभियान आओ चला गांव की ओर*
*
जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के राष्ट्रीय महासचिव के मार्गदर्शन में हिंदुत्व की अलख जगाने का काम प्रदीप हिंदू जनपद सीतापुर में व अन्य जनपदों में एक महा अभियान चालू किया है जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व को मजबूत करना हिंदुत्व को एकजुट करना हिंदुत्व को सफल बनाना का प्रयास सतत राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्ग दर्शन में हो रहा है राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के कार्यक्रम चलो गांव की ओर के तहत जिला सचिव नरेंद्र हिन्दू के द्वारा ग्राम राजापुर विधानसभा क्षेत्र सेवता जनपद सीतापुर में बृहद सदस्यता अभियान चलाया गया करीब 50 लोगों को सदस्यता दी गई और सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से नरेंद्र हिन्दू जी ने मुलाकात की संगठन के मुख्य उद्देश्य पर चर्चा की हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए चर्चा की और जल्द ही गांजर क्षेत्र में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना का एक बड़ा कार्यक्रम करवाने का प्लान भी समझाया नरेंद्र हिंदू जी प्रशंसा के पत्र है हिंदुत्व के लिए तन मन धन से पूर्ण रूप से जुटे हुए हैं जिनके अथक प्रयास से जनपद में हजारों लोग राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं आज से भेदभाव को मिटाते हुए हम हिंदू हैं को वरीयता देते हुए एकजुट हो रहे हैं जिसका आगे रंग दिखाई देगा
*राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना*
*मीडिया प्रभारी ओपी शुक्ला* *सीतापुर****