Homeशिक्षाCheapest countries for MBBS: भारत में नहीं मिला मौका? ये 5 देश...

Cheapest countries for MBBS: भारत में नहीं मिला मौका? ये 5 देश देंगे सस्ते में डॉक्टर बनने का सुनहरा मौका!

Cheapest countries for MBBS: हर साल लाखों छात्र MBBS करने का सपना लेकर NEET की तैयारी करते हैं। लेकिन जब भारत में सरकारी सीटें सीमित हों और प्राइवेट कॉलेजों की फीस लाखों में पहुंच जाए, तो बहुत से छात्रों की नजर विदेश की ओर जाती है। यहां सबसे बड़ा सवाल होता है – कहां पढ़ाई सस्ती है? अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो अब आपको जवाब मिल जाएगा। हम आपको बताएंगे 5 ऐसे देश जहां कम खर्च में अच्छी क्वालिटी की MBBS पढ़ाई संभव है।

इन 5 देशों में मिलती है कम कीमत में MBBS डिग्री

फिलिपींस, चीन, रूस, कजाकिस्तान और बेलारूस – ये वो पांच देश हैं जहां से छात्र कम फीस में MBBS की पढ़ाई कर सकते हैं। इन देशों में फीस भारत के प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में बहुत कम है और क्वालिटी एजुकेशन भी मिलती है। यही कारण है कि हर साल हजारों भारतीय छात्र इन देशों में मेडिकल शिक्षा के लिए जाते हैं। खास बात ये है कि यहां का वातावरण भारतीय छात्रों के अनुकूल है और भाषा की दिक्कत भी ज्यादा नहीं होती।

Cheapest countries for MBBS: भारत में नहीं मिला मौका? ये 5 देश देंगे सस्ते में डॉक्टर बनने का सुनहरा मौका!

जानिए किस देश में कितनी फीस लगती है

अगर हम बात करें फीस की तो फिलिपींस में MBBS की कुल लागत 20 से 25 लाख रुपये तक होती है। चीन में यह करीब 15 से 22 लाख के बीच रहती है। रूस की बात करें तो वहां भी 18 से 25 लाख में MBBS की डिग्री मिल सकती है। कजाकिस्तान और बेलारूस में तो कई कॉलेज ऐसे हैं जहां 12 से 18 लाख में पूरी डिग्री पूरी हो जाती है। यह फीस भारत के कई प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की एक साल की फीस से भी कम है।

भारत में कितनी सीटें हैं और कौन से राज्य आगे हैं?

भारत में कुल 1 लाख से अधिक MBBS सीटें हैं लेकिन कट-थ्रोट कॉम्पटीशन के कारण सरकारी कॉलेज में दाखिला पाना बहुत मुश्किल होता है। कर्नाटक में MBBS की सबसे ज्यादा सीटें हैं और इसके बाद उत्तर प्रदेश का नंबर आता है जहां कुल 12,415 MBBS सीटें उपलब्ध हैं। लेकिन जब छात्र सरकारी सीटें नहीं हासिल कर पाते तो प्राइवेट कॉलेजों की महंगी फीस के चलते वे विदेश की राह पकड़ लेते हैं।

इस साल NEET UG परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी और अब उसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है। लाखों छात्रों की निगाहें अब काउंसलिंग पर हैं जो जल्द ही शुरू होने वाली है। जिन छात्रों को लगता है कि वे भारत में सीट नहीं ले पाएंगे, उनके पास अब ये 5 विदेशी विकल्प खुले हैं जहां वे सस्ते में अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। लेकिन विदेश में दाखिले से पहले सभी आवश्यक मान्यताओं की जांच जरूर करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular