*HDFC Life बीमा कंपनी के मुख्य शाखा का बालाघाट में शुभारंभ*
*HDFC life शाखा का बालाघाट जिले में जिले के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवीयो की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ जिसमें विशेष तौर पर श्री मति भारती सुरजीत ठाकुर ( नगर पालिका अध्यक्ष ) श्री संजय छाबड़ा जी (रीजनल मैनेजर HDFC life भोपाल) श्री अभय सेठीया ( अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स ) श्री ऋषभ दास वैध समाजसेवी, संगीता थापा पार्षद वार्ड नं 29 , श्री पंकज टेंभरे (सर्किल हेड जबलपुर ) कंपनी से जुड़े स्टाफ श्री रवि बागरेचा, सुशील पटले, श्री ललित राहंगडाले, श्री कृष्ण कुमार राहंगडाले, श्री प्रखर जैन, सुषमा पिपलेवार दिप्ती तुरकर,प्रायुशी बिसेन,बीमा सलाहकार:- श्री राहुल जैन, विशाल चौरागडे, शुभम लांजेवार, प्रकाश दुबे, कल्पना लिलहारे अभिषेक नाहटा मनीष बिसेन,उमंग मंगे, संदीप ठाकरे, तृप्ति श्रीवास्तव,आफतान कुरैशी एवं अन्य जिले के प्रबुद्ध गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना साल 2000 में भारत के लीडिंग हाउसिंग फाइनेंस इंस्टीट्यूशन में से एक HDFC लिमिटेड और वैश्विक निवेश कंपनी स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से हुई थी।
HDFC life भारत में एक लिस्टेड लीडिंग लॉन्ग टर्म जीवन बीमा समाधान प्रदाता है, जो व्यक्तिगत और समूह बीमा समाधानों की एक रेंज पेश करता है, जो सुरक्षा, पेंशन, बचत, निवेश, वार्षिकी और स्वास्थ्य जैसी विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 60 से अधिक उत्पाद (व्यक्तिगत और समूह उत्पादों सहित) और वैकल्पिक राइडर्स हैं, जो ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
एचडीएफसी लाइफ की देश भर में 421 शाखाओं और कई पार्टनरशिप के माध्यम से अतिरिक्त डिस्ट्रीब्यूशन टचप्वाइंट के साथ अपनी उपस्थिति है। पार्टनरशिप में NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां), MFI (माइक्रो फाइनेंस संस्थान), SFB (लघु वित्त बैंक) आदि और 40 से अधिक नए इकोसिएटम पार्टनर सहित 270 बैंक एश्योरेंस पार्टनर शामिल हैं।