HomeMost PopularShaitan movie review : क्या अजय देवगन की शैतान सच में इतनी...

Shaitan movie review : क्या अजय देवगन की शैतान सच में इतनी डरावनी है ? 

Shaitan movie review : क्या अजय देवगन की शैतान सच में इतनी डरावनी है ? 

नया साल आने के बाद अजय देवगन की साल की पहली फिल्म का इंतजार काफी दशक लंबे अरसे से कर रहे थे एक्शन और कॉमेडी फिल्म करने वाले अजय देवगन इस बार हॉरर मूवी लेकर आए हैं जिन्होंने अभी तक यह मूवी नहीं देखा है उनके मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या शैतान मूवी सच में इतनी डरावनी है क्या शैतान मूवी पिछले आए सभी हॉरर मूवीज को पीछे कर सकती है तो आईए जानते हैं मूवी के बारे में

अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हो चुकी है इसे डायरेक्ट किया है विकास बहन ने इस मूवी में अजय देवगन ने (कबीर) की भूमिका अदा की है, ज्योति ने (ज्योतिका) की इस मूवी में उनके दो बच्चे जानवी (जानकी बोदीवाला) की और ध्रुव (अंगद राज) का किरदार निभा रहे हैं।

पूरी कहानी डर से शुरू नहीं होती कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अजय देवगन और उनकी पत्नी तथा बच्चे कुछ दिन रिलैक्स करने के लिए फार्म हाउस जाने का फैसला करते हैं फार्म हाउस जाने से पहले एक व्यक्ति वनराज (आर माधवन) उन्हें एक ढाबे पर मिलता है वह तब से उनके पीछे ही लग जाता है बिल्कुल किसी साए की तरह हालांकि इस बात से कबीर और ज्योति अनजान रहते हैं कि वनराज एक शैतान है वह कोई आम इंसान नहीं है वनराज कबीर की बेटी जानवी को पूरी तरह से अपने वश में कर लेता है इतना हसता खेलता परिवार यह समझ ही नहीं पता कि कैसे अपनी बेटी को वह इस झंझट से बाहर निकले यहां से ही मूवी का सस्पेंस शुरू होता है, आखिर क्या है उसे शैतान का मकसद ? क्यों वह जानवी को अपने साथ ले जाना चाहता है ? कबीर और ज्योति कैसे बचाएंगे अपनी बेटी को ? आखिर वह अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं ? यही सवालों के जवाब मूवी में देखने लायक है ….

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular