Homeताजा खबरेSwaRail App: SwaRail ऐप में छुपी हैं नई तकनीकें और AI का...

SwaRail App: SwaRail ऐप में छुपी हैं नई तकनीकें और AI का कमाल, जानिए कैसे बदलेंगी आपकी रेल टिकट बुकिंग की दुनिया

SwaRail App: IRCTC ने हाल ही में अपना नया सुपर ऐप SwaRail लॉन्च किया है। सबसे पहले यह ऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब यह ऐप iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है। इस ऐप के जरिए यात्रियों को रेलवे टिकट बुकिंग और रेल से जुड़ी जरूरी सुविधाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। यह ऐप रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र यानी CRIS द्वारा विकसित किया गया है। फिलहाल यह ऐप सीमित बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। इसकी नवीनतम वर्जन v127 भी आ चुकी है।

SwaRail ऐप और Rail Connect में अंतर

SwaRail ऐप के ट्रायल के बाद इसे वाणिज्यिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। यह ऐप मौजूदा Rail Connect ऐप की जगह लेगा। IRCTC Rail Connect ऐप रेलवे आरक्षण के लिए इस्तेमाल होता है। इसके जरिए देश के लाखों यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। इसमें आप पीएनआर स्थिति और ऑनलाइन चार्ट भी देख सकते हैं। IRCTC अकाउंट बनाकर इस ऐप से आसानी से रेलवे टिकट बुक की जा सकती है। लेकिन SwaRail ऐप एक सुपर ऐप की तरह काम करता है और इसमें कई नई सुविधाएं दी गई हैं।

SwaRail App: SwaRail ऐप में छुपी हैं नई तकनीकें और AI का कमाल, जानिए कैसे बदलेंगी आपकी रेल टिकट बुकिंग की दुनिया

SwaRail ऐप की खास सुविधाएं

SwaRail ऐप से न केवल आप ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं बल्कि UTS यानी अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं। इस ऐप में रेलवे से जुड़ी हर सुविधा की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा ऑनलाइन कैटरिंग की सुविधा भी इसमें शामिल है। ट्रेन रनिंग स्टेटस, पीएनआर पूछताछ, रेल हेल्प, रेल पार्सल और फ्रेट सेवा के साथ ऑनबोर्ड फूड डिलीवरी जैसी सुविधाएं भी इस ऐप में उपलब्ध हैं। यानी आपको अलग-अलग सेवाओं के लिए कई ऐप्स इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लॉगिन और सुरक्षा की खास बातें

इस ऐप में आप मौजूदा IRCTC और UTS ऐप के क्रेडेंशियल्स से लॉगिन कर सकते हैं। यह CRIS का ऐप अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होगा। यात्रियों की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इससे रेलवे टिकट बुकिंग और अनारक्षित टिकट खरीदने में यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल किया जाएगा जिससे यूजर अनुभव और बेहतर होगा।

SwaRail ऐप से रेल यात्रा होगी आसान

SwaRail ऐप आने वाले समय में रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगा। इसमें कई सारी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएंगी जिससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स और वेबसाइट्स पर भटकना नहीं पड़ेगा। यह ऐप यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसके आने से रेलवे सेवा में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी। जल्द ही इस ऐप का वाणिज्यिक रूप से संचालन शुरू होगा जो रेलवे की डिजिटल क्रांति को और आगे बढ़ाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular