UP में कोहरे का कहर, सात जिलों में लगातार हादसे, 12 की मौत, 70 से ज्यादा लोग घायल।
उत्तर प्रदेश में सीजन का पहला कोहरा कहर बनकर आया। रविवार और सोमवार को प्रदेश में हुए कई हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसे उत्तर प्रदेश के नोएडा, हापुड़, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर में हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के सात जिलों औरैया, मैनपुरी, हापुड़, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर में कोहरे के कारण कम दृश्यता से कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें कुल 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ छात्रों सहित कम से कम 70 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उमरैन के पास एक बस हादसे का शिकार हुई। वहीं कोहरे में अचानक से सामने एक कार को ट्रक चालक ने बचाने की कोशिश की, तो वह डिवाइडर को तोड़ता हुआ हादसे का शिकार हो गया।
Report : Akshay Dhawan