Homeस्वास्थ्यWatery Eyes: क्या आपकी आंखों का पानी बन सकता है बड़ी बीमारी...

Watery Eyes: क्या आपकी आंखों का पानी बन सकता है बड़ी बीमारी का कारण जानिए किन खतरनाक संकेतों को नजरअंदाज करना है घातक

Watery Eyes: कई बार हमारी आंखों से बिना किसी वजह के बार बार पानी आने लगता है और हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार यह नजरअंदाजी करना खतरनाक हो सकता है। अगर आप कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल पर ज्यादा समय बिताते हैं तो आपको ड्राई आई की समस्या हो सकती है। ड्राई आई में आंखें सूख जाती हैं और बार बार पानी निकलने लगता है। अगर आपकी स्थिति ऐसी नहीं है तो आपको तुरंत अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

धूल कण और बाहरी वजहें भी हो सकती हैं कारण

कई बार आंखों में धूल कण या छोटे छोटे बाल चले जाते हैं जो हमें महसूस नहीं होते। ऐसे में आंखें खुद को साफ करने के लिए पानी का सहारा लेती हैं। आंखों के सिस्टम का यह नेचुरल डिफेंस है जो बाहर की गंदगी को निकालने में मदद करता है। हालांकि अगर बार बार पानी आता रहे और कोई धूल कण या बाहरी वजह न हो तो फिर यह सामान्य बात नहीं होती। ऐसे में यह किसी गंभीर आंखों की बीमारी की ओर इशारा करता है।

Watery Eyes: क्या आपकी आंखों का पानी बन सकता है बड़ी बीमारी का कारण जानिए किन खतरनाक संकेतों को नजरअंदाज करना है घातक

टीयर ग्लैंड में दिक्कत का संकेत हो सकता है

एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ नरेंद्र कुमार कहते हैं कि अगर बिना किसी कारण के आंखों से पानी आ रहा है तो यह टीयर ग्लैंड यानी आंसू ग्रंथि में दिक्कत का संकेत हो सकता है। अगर आंसू ग्रंथि में ब्लॉकेज हो जाए या आंसू बाहर निकलने का रास्ता बंद हो जाए तो आंखों में पानी जमा होकर बार बार बाहर आता है। यह समस्या कई बार छोटी सर्जरी या इलाज से ठीक हो सकती है लेकिन नजरअंदाजी करना सही नहीं है।

पलकों की समस्या या बेल्स पाल्सी हो सकती है वजह

डॉ नरेंद्र बताते हैं कि अगर आंखों की पलकें बाहर की ओर मुड़ जाएं या अंदर की ओर मुड़ जाएं तो भी आंखों में पानी आता है। इसके अलावा बेल्स पाल्सी नाम की न्यूरोलॉजिकल बीमारी में भी चेहरे की मांसपेशियों पर असर पड़ता है जिससे पलकें पूरी तरह बंद नहीं हो पातीं। ऐसे में आंखों में नमी बनाए रखने के लिए पानी आता रहता है। बेल्स पाल्सी के इलाज के लिए न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह लेनी जरूरी होती है और इसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है।

नेत्र रोग विशेषज्ञ से तुरंत सलाह लें

डॉ नरेंद्र कुमार साफ कहते हैं कि अगर आपकी आंखों से बार बार पानी आ रहा है तो इसे हल्के में बिल्कुल न लें। घरेलू नुस्खों या अपनी सूझबूझ से इलाज करने की बजाय तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लें। डॉक्टर आपकी आंखों की अच्छे से जांच करेंगे और असली वजह का पता लगाकर सही इलाज करेंगे। अगर आप समय पर डॉक्टर को नहीं दिखाते तो समस्या गंभीर हो सकती है और आपकी आंखों को स्थायी नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए आंखों की देखभाल में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular