16 Mar 2025, Sun

एसआर-1 में कल्वर्ट निर्माण कार्य हुआ पूरा जल्दी ही मिलेगी सुव्यवस्थित तिली रोड की सौगात

एसआर-1 में कल्वर्ट निर्माण कार्य हुआ पूरा जल्दी ही मिलेगी सुव्यवस्थित तिली रोड की सौगात

सागर, 4 फ़रवरी 2023
स्मार्ट रोड कॉरिडोर परियोजना में चयनित सड़क एसआर-1 तिली चौराहे से दीनदयाल चौक तक का अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण किया गया है। एसआर-1 मार्ग की सभी कल्वर्ट पुलियों आदि का आवश्यक जलनिकासी क्षमतानुसार नवनिर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इस सड़क मार्ग पर बिटूमिन कंक्रीट लेयर बिछाने का कार्य प्रगति पर है। जल्दी ही इस चौड़े व सुव्यवस्थित मार्ग के निर्माण कार्य पूरे होंगे और यहां यातायात सुगम होगा। इस चौड़े व सुव्यवस्थित मार्ग की सौगात मिलने से तिली हॉस्पिटल एवं बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सहित अन्य स्थलों तक जाने वाले नागरिकों को इस व्यस्त सड़क पर लगने वाले ट्रेफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। इसी प्रकार सिविललाइन से डिग्री कॉलेज मार्ग एसआर-4 में भी चौड़ीकारण कार्य के साथ ड्रेन डक्ट निर्माण व कल्वर्ट निर्माण कार्य गति से किया जा रहा है। एसआर-1 व एसआर-4 में डिवाइडर निर्माण भी लगभग पूरा किया जा चुका है।
उक्त सभी निर्माण कार्यों के साथ ही इस परियोजना अंतर्गत सभी स्मार्ट सड़कों का 3 वर्ष तक रखरखाव एवं संधारण कार्य परियोजना अनुबंध की शर्त अनुसार निर्माण एजेंसी द्वारा किया जाना है। एसआर-2 के सभी छोटे-मोटे कार्यों के संधारण कार्य शीघ्र करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया है। स्मार्ट रोड एसआर-2 में विभिन्न प्रकार की छोटी-मोटी कमियों के संधारण का कार्य निर्माण एजेंसी द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पेवर ब्लॉक एवं ड्रेन कवर से सम्बंधित कार्य हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा तहसीली, पोद्धार कॉलोनी, मनोरमा कॉलोनी व पुलिस कंट्रोल रूम आदि के पास संधारण कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *