सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत घर में मचा कोहराम
संवाददाता रियाज अली
फरीदपुर बरेली। नगर के मोहल्ला लाइनपार मठिया निवासी दो सगे भाइयों की अपने पैतृक गांव भगवंतपुर तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत से बुधवार की रात्रि घर वापस आते समय रात्रि समय लगभग 9:00 बजे काली माता मंदिर ग्राम चाहरपुर गौटिया मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से दोनों भाई की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम हेतु बरेली भेज दिया। नगर के मोहल्ला लाइनपार मठिया निवासी बबलू उर्फ जयप्रकाश उनके छोटे भाई अरविंद पुत्र वीरेश सिंह दोनों भाई दिल्ली में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे छुट्टी पर दोनों भाई घर आए हुए थे बुधवार को दोनों भाई अपने पैतृक गांव भगवंतपुर तहसील बीसलपुर जनपद पीलीभीत अपनी मोटरसाइकिल से गए थे गांव से वापस आते समय रात्रि लगभग 9:00 बजे काली माता मंदिर चाहरपुर गौ टिया मोड़ पर जैसे ही वह पहुंचे घना कोहरा होने के कारण किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम हेतु बरेली भेज दिय।बबलू उर्फ जयप्रकाश उम्र लगभग 40 वर्ष की 14 वर्ष पूर्व गोला में शांति के साथ शादी हुई थी उनके दो बच्चे हैं एक 2 वर्ष की बेटी एक 9 वर्ष का बेटा है छोटे भाई अरविंद उम्र लगभग 35 वर्ष की शादी 3 दिसंबर को ग्राम सिमरा बोरीपुर में प्रिया के साथ हुई थी घर के मात्र दोनों चिरागों के अचानक बुझ जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है दोनों की पत्नियों व वृद्ध मां का रो रो कर बुरा हाल है पिता वीरेश सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है।