आज दिनांक 8 नवम्बर 2022 राजा भोज क्षत्रिय पंवार संगठन,राजाभोज पंवार युवा संगठन,मां गढ़कालिका पंवार महिला संगठन कटंगी के तत्वावधान में पंवार मंगल भवन में शरद महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम मां गढ़कालिका जी,राजाभोज जी की पूजा कार्यक्रम की शुरुआत हुई ततपश्चात समाज के वरिष्ठ जनो एवं नीट परीक्षा में उत्तीण,एवं 10वी,12वी में उतीर्ण होने वाले विद्यार्थीयो को समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनो एवं समाज के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।आज दिनांक 8 नवम्बर 2022 राजा भोज क्षत्रिय पंवार संगठन,राजाभोज पंवार युवा संगठन,मां गढ़कालिका पंवार महिला संगठन कटंगी के तत्वावधान में पंवार मंगल भवन में शरद महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम मां गढ़कालिका जी,राजाभोज जी की पूजा कार्यक्रम की शुरुआत हुई ततपश्चात समाज के वरिष्ठ जनो एवं नीट परीक्षा में उत्तीण,एवं 10वी,12वी में उतीर्ण होने वाले विद्यार्थीयो को समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनो एवं समाज के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।
राजा भोज क्षत्रिय पंवार संगठन,राजाभोज पंवार युवा संगठन,मां गढ़कालिका पंवार महिला संगठन कटंगी के तत्वावधान में पंवार मंगल भवन में शरद महोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
