HomeMost Popularशादी के कार्ड में खुद को मुख्यमंत्री का सचिव बताना पड़ गया...

शादी के कार्ड में खुद को मुख्यमंत्री का सचिव बताना पड़ गया महंगा, हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जांच कर कराई गिरफ्तारी

दमोह। आमजन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खुद को रसूखदार दिखाने के लिए फैलाया जा रहा झूठ एक युवक पर भारी पड़ गया और मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जांच करा कर कोतवाली पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी कराई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल वार्ड नंबर 3 निवासी आकाश दुबे खुद को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निजी सचिव बताते हुए लोगों और अधिकारियों को अपनी धौंस दिखाता रहता था। इसके बाद उसके द्वारा उसके घर आयोजित एक विवाह समारोह में भी बाकायदा खुद को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताते हुए कार्ड छपवाए और आमजन सहित अधिकारियों को भी वितरित कर दिए।

                      आरोपी युवक

पुलिस अधीक्षक ने पकड़ा झूठ

वैवाहिक निमंत्रण पत्र में खुद का झूठा पद लिखवाना और उसे अधिकारियों में बांटना ही युवक के लिए भारी पड़ गया जब उसके द्वारा दिया गया शादी का कार्ड पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के पास पहुंचा तो उन्हें मुख्यमंत्री के इस नाम के किसी भी सचिव के ना होने की जानकारी थी, जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की जानकारी जुटाई गई तो स्पष्ट हुआ कि युवक द्वारा लोगों और अधिकारियों में धौंस दिखाने के लिए इस तरह का झूठ लिखा जा रहा है। मामला स्पष्ट होते ही उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए गए और कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत द्वारा युवक की गिरफ्तारी कर ली गई।

लाल बत्ती पर घूमने का भी शौक

बताया जा रहा है कि युवक ना सिर्फ लोगों को झूठा पद दिखाकर धौंस दिखाता था, बल्कि लाल बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों पर भी घूमते हुए प्रदेशभर के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अपने काम निकलवाता था, ऐसे में अब पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और प्रारंभिक जांच में पुलिस ने युवक पर प्रतिरूपण द्वारा छल किए जाने पर धारा 419 व लोकसेवक का बनावटी रूप रखे जाने का आरोप पाते हुए उसपर आईपीसी की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

क्या कहते है पुलिस अधीक्षक देखें वीडियो में

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular