बरेली ब्रेकिग
बरेली के मीरगंज क्षेत्र के गाव परौरा मे लगा गंदगी का अम्बार I कई महीने से नही मिला सफाई कर्मी गाव हुआ परेशान
मामला बरेली के मीरगंज क्षेत्र मे गाव परौरा मे नालिया साफ न होने के कारण रास्ता जाम हो चुका जिससे आने जाने वालो को दिक्कतो का सामना करना पढ़ता है हम आपको बता दे ग्राम प्रधान द्वारा सी डी ओ और एडीओ पचायत से भी सफाई कर्मी की माग रखी गई पर ए डी ओ पचायत अधिकारी के कान मे जू तक नही रेगी जो परौरा ग्राम पचायत को आज तक सफाई कर्मी नही मिला सफाई न होने के कारण गाव परौरा मे बीमारी फैलने लगी है जिससे लोग विमार हो रहे है सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बरिश के मौसम मे मच्छरो का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है और साथ ही बरिश ने विकाश की पोल खोल कर रख दी क्या यही हैं योगी सरकार के कर्मचारी व आधिकारी एक तरफ योगी सरकार गाव गाव स्वच्छता मिशन अभियान चला रही है बही ए डी ओ पचायत जैसे अधिकारी इस योजना मे पलीता लगाने मे लगे है