ब्रेकिंग न्यूज़ सीतापुर
दबंगो का हौसला बुलंद ऐसे में पीड़ित परिवार ने लगाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से गुहार
दबंग औरत फूलमती कटियार वा उनके लड़के विपिन कुमार वा कपिल कटियार आखिर किस के बल पे फल फूल रहे है
दबंग औरत का हौसला बुलंद गरीब परिवार की जमीन पर जबरजस्ती कब्जा दर दर भटकने को मजबूर पीड़ित परिवार बताते चले कि कुछ महीने पहले उस मकान की लिखा पढ़ी ललित पत्नी रीना के नाम दरवारी लाल तिवारी ने दर्ज कराया था लेकिन वहा पे दबंग औरत फूलमती कई महीनो से पीड़ित परिवार के घर पे कब्जा कर लिया है बताते चले
नैमिशारण्य में मकान वा प्रधान मंत्री आवास योजना की भी बनी कालोनी पे दबंगो का जबरजस्त कब्जा है और नैमिशरणय पानी टंकी चक्र तीर्थ रोड के पास सरकार तरफ से बनाई गई कालोनी भी किराए पर भी दी गई उस कालोनी पे कब्जा कर लिया गया है
कोई खबर लगती है तो धमकी मिलना चालू हो जाती है कुछ दिन पहले नीमसार थाने में भी गरीब पीड़ित का कोई समाधान नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार कहना है की जब में समाधान दिवस पे गया तो वह पे सी ओ सुशील कुमार मिश्रिख वा एस डी एम साहब ने बोल दिया की मेरे से नहीं होगा ये कोर्ट मामला है आपको कोर्ट जाना हो होगा ये कोर्ट का काम है वही पे बैठे सी ओ ने पीड़ित परिवार से ये बता के भेज दिया की यह से कुछ होगा नही हा अगर बार बार आते हो तो अपनी ये बात लेके तो सरकारी काम में बाधा डालने के जुल्म में आप पे मुकदमा जरूर लिखवा देंगे ऐसे में पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मदद के लिए गुहार लगाई है क्या पीड़ित परिवार को मिलेगा नाय होगी दबंग औरत फूलमती पर कोई कार्यवाही बताते चले कि हर संभव योगी आदित्यनाथ जी महाराज की सरकार ये प्रयास में लगी है की हर संभव जमीन कब्जा मुक्त हो गरीब को अपना हक मिले और ऐसे दबंग लोगो पे सक्त से सक्त कार्यवाही कर जेल भेजने का कार्य करे लेकिन यह तो कई महीनो से पीड़ित परिवार ने थाने वा तहसील के चक्कर लगाने के बाद भी उसका अपना हक नहीं मिला है सीतापुर से राहुल तिवारी पत्रकार आवाज इंडिया टीवी उत्तर प्रदेश