हां भाई हां
👓👓👓👓👓
हमको करना होगा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भारतीय बैंकों से पैसे लूटने वाले लोग
??????????????
अमीर और अमीर?
$$$$$$$$$$$$$
गरीब और गरीब ? आखिर क्यो, कब तक, बूझो तो जानो, कारण…
=====$========
१)विजय माल्या
2)मेहुल चौकसी
3) नीरव मोदी
4) निशान मोदी
५) पुष्पेश बैद्य
6) आशीष जोबनपुत्र
7) सनी कालरा
8) आरती कालरा
9) संजय कालरा
१०) वर्षा कालरा
11) सुधीर कालरा
12) जतिन मेहता
13) उमेश पारिख
14) कमलेश पारिख
15) नीलेश पारिख
16) विनय मित्तल
17) एकलव्य गर्ग
18) चेतन जयंतीलाल
19) नितिन जयंतीलाल
20) दीप्ति चेतन
21) साविया सेठ
22) राजीव गोयल
23) अलका गोयल
24) ललित मोदी
25) रितेश जैन
26) हितेश नागेंद्रभाई पटेल
27) मयूरीबेन पटेल
28) आशीष सुरेश भाई
लूटी गई कुल राशि रु.10,000,000,000,000/- है
(दस ट्रिलियन रुपये है)
कुछ खास –
इनमें से कोई भी पाकिस्तानी नहीं है,
इनमें से कोई भी मुसलमान नहीं है,
इनमें से कोई भी खालिस्तानी नहीं है,
इनमें से कोई भी सिख नहीं है, इनमें से कोई जाट, किसान मजदूर कामगार नहीं,
इनमें से कोई भी तथाकथित अर्बन नक्सल नहीं है,
इनमें से कोई भी ओबीसी/एससी/एसटी से नहीं है,
इनमें से कोई हरियाणा, पंजाब ,उत्तरप्रदेश, राजस्थान से नहीं है
विजय माल्या को छोड़कर बाकी सब गुजरात के हैं!
जनता को यह सवाल खुद से पूछने की जरूरत है।।
ये निजी कम्पनियो के मालिक थे ,और सरकार निजी कम्पनियो के हाथ में, सरकारी बँको को देना चाहती है ।सरकारी बैंकों में पैसा आम लोगों का है। सरकारी बैंकों को बचाओ।
देश को बचाओ।✊कृपया ज्यादा से ज्यादा शेयर करो
अंधभक्तो की आँखें खुलनी चाहिए किसके नाम पर ,किस प्रकार देश के मूलनिवासीयों की खून पसीने की कमाई को लूट कर विदेशों में जाकर बस रहे हैं ।
सवाल तो बनता है ।
संवैधानिक भारत चाहिए
जवाब दे ।🙏
प्रधान सम्पादक