HomeMost Popularनगर पुलिस अधीक्षक मोती नगर थाना पुलिस ने की सट्टा फड़...

नगर पुलिस अधीक्षक मोती नगर थाना पुलिस ने की सट्टा फड़ पर कार्रवाई

सागर

मोती नगर थाना अंतर्गत  नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह  एवं मोती नगर थाना प्रभारी  मानस द्विवेदी ने सट्टा फड़  पर छापामार कार्रवाई की जिसमे मरघटा के पास संचालित सट्टा फड़ कार्यवाही के दौरान अक्षय पिता सुरेंद्र जाटव निवासी वल्लभनगर वार्ड से 6500 रुपए एवं 2 मोबाइल कीमत 36500 की जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया वहीं दूसरी कार्यवाही राहतगढ़ फाटक के पास शेलू उर्फ शैलेन्द्र पिता बालकृष्ण सैन निवासी सुभाष नगर एवं  छोटू उर्फ हेमराज पिता दामोदर  पटेल निवासी सुभाष नगर के विरुद्ध सत्ता एक्ट का अपराध पंजीकृत किया गया जिनसे 6960 रुपए एक कीपैड मोबाइल कुल कीमती 8460 जब्त किए गए इस कारवाही में मोतीनगर थाना उप निरीक्षक आनंद मिंज,दुर्मिल गोतम, सुशील राय अखिलेश ,अजय धर्मेंद्र नितिन मयंक मिश्रा का सरहायनिय योगदान रहा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular