HomeMost Popularभडारा जिले के लखानंदुर तहसील के अंदर आने वाली ...

भडारा जिले के लखानंदुर तहसील के अंदर आने वाली …

भडारा जिले के लखानंदुर तहसील के अंदर आने वाली चारभट्टी हनुमान मंदिर मे महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व सकोली विद्यानसभा क्षेत्र के आमदार नाना पडोले के हातो मंदिर सभाग्रह का उसघाटन किया गया,, 6 अप्रैल गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर लाकानंदुर तालुका मे चारभट्टी मे राम नवमी से शुरू इस मेले मे श्र सदालु की काफ़ी तादात रहती है,,

 

दूर दराज़ से लोग चारभट्टी हनुमान मंदिर मे दर्शन के लिए आते है ठीक वैसे हीं श्रदालु मे से एक महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष व सकोली के विधायक नाना पडोले भी हर साल की तरह इस बार भी हनुमान मंदिर मे दर्शन केलिए आये,,यहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना की औऱ मंदिर सभा ग्रह के निर्माण कार्य का जायज़ा लिया,इस साल बनके तैयार हुऐ नये ,मंदिर सभाग्रह की ईमारत का उसघाटन किया,, औऱ सकोली क्षेत्र की जनता की बात सुनी उनका सयोग करने बात कही,, इस शुभ अवसर पर कांग्रेस पार्टी के गडचिरोली जिला अध्यक्ष महेद्र ब्राह्मणवाड़े,,आदिवासी जिला अध्यक्ष गडचिरोली छगन शेडमाके,, पूर्व नगर सेवक देसाईगंज,, हरीश मोटवानी,, युवा नेते पिंकू बावने,, सागर बनसोड,, व अरमोरी , लखानंदुर,, गोदिया,, अर्जुनी,, कांग्रेस कार्यकर्ता मैजूद थे,,आमदार नाना पडोले ने सबको हनुमान जयंती की शुभ कामनाये दी,, बाबू कुरैशी वडसा से

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular