Homeमध्य प्रदेशनगर परिषद अमानगंज के पार्षद पद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ* -...

नगर परिषद अमानगंज के पार्षद पद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ* – – *जिसमें छुपा नगर परिषद अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण कुर्सी का राज

*नगर परिषद अमानगंज के पार्षद पद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ* – – *जिसमें छुपा नगर परिषद अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण कुर्सी का राज* अमानगंज/ – नगर परिषद अमानगंज की चुनावी तस्वीर चुनाव फार्म वापसी के बाद साफ हो चुकी है वार्ड क्रमांक 7 कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल ताम्रकार के फार्म निकाल लेने के पश्चात भाजपा पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत चतुर्वेदी और वीरू वार्ड में अकेले बिना विरोध के पार्षद बन गये इसके चलते अब मात्र 14 वार्ड के पार्षद पद हेतु चुनाव होंगे वार्ड क्रमांक एक मे 4 प्रत्याशी हैं वार्ड क्रमांक 2 में तीन प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 3 में चार प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 4 में पांच प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 5 में दश प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 6 में छह प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 7 में निर्विरोद्ध जीत बार्ड क्रमांक 8 में चार प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 9 में छह प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 10 में छह प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 11 में सात प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 12 में चार प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 13 में तीन प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 14 में बारह प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 15 में आठ प्रत्याशी यानी कुल 82 प्रत्याशी नगर परिषद आमानगंज पार्षद चुनाव प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगे 82 उम्मीदवार चुनावी समर मैं अपनी किस्मत आजमा रहे हैं नगर परिषद अमानगंज में 10905 कुल मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 5545 एवं महिला मतदाता 5359 है वार्ड क्रमांक 7 में भाजपा का जोड़ तोड़ वाला दाव सफल रहा अब 14 वार्डो का भविष्य नगर के मतदाताओं के हाथ में है वार्ड क्रमांक 7 से रहे कांग्रेसी प्रत्याशी कन्हैया लाल ताम्रकार की फार्म वापसी से कांग्रेस दल में खिन्नता है वही भाजपा खेमे में भारी उत्साह दिख रहा है कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 7 का उम्मीदवार जिसे बनाया था जिस पर विश्वास किया था वही अपनी हार मान कर बिना चुनाव लड़े मैदान छोड़ कर के भाग खड़ा हुआ चुनावी समर 14 वार्डों का भविष्य आम मतदाताओं के हाथ में है बही कांग्रेश भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं आगे अमानगंज नगर परिषद के अध्यक्ष पद की कुर्सी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है इन्हीं पार्षदों की सहमति से यह महत्वपूर्ण कुर्सी हाथ लगेगी इसलिए प्रत्याशी समय नहीं गंवाना चाहते हर हाल में चुनाव निकालने में जुट गए हैं राजनीतिक दलों के प्रत्याशी निर्दलीय से मिलजुल कर अपने आगे की कुर्सी पर गोटी बैठा रहे हैं किसकी गोटी कहां बैठेगी वह तो मतदाताओं के हाथों मैं है पार्षद पद का हर प्रत्याशी अमानगंज की तस्वीर बदलने का दावा कर रहा तस्वीर कैसी होगी वह मात्र अपने मुंह मिया मिट्ठू बाली बात कह रहै है मतदाता अभी सभी प्रत्याशियों से हंस बोल कर बातें कर रहे हैं तुमसे अच्छा कोई नहीं न दल न बल यह तो चुनाव गांव दारी है आगे की दिसा दशा मतदाताओं के रुझान पर तय होगी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular