16 Mar 2025, Sun

गोरेघाट में शिव जी की प्राणप्रतिष्ठा 8 को,शिव भक्त्तो ने कराया शिव मंदिर का जीर्णोद्धार

गोरेघाट में शिव जी की प्राणप्रतिष्ठा 8 को,शिव भक्त्तो ने कराया शिव मंदिर का जीर्णोद्धार

*गोरेघाट में शिव जी की प्राणप्रतिष्ठा 8 को*

*शिव भक्त्तो ने कराया शिव मंदिर का जिर्णोदर*

 

*सुशील उचबगले* 

 

*गोरेघाट तिरोड़ी* 

*पठार क्षेञ के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरेघाट में शिव भक्त्तो के सौजन्य से शिव मंदिर का भव्य जिर्णोद्धार कराया गया शिवराञि के पावन पर्व के अवसर पर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 8 को आयोजित किया गया है वहीं विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसको लेकर शिवभक्तों के द्वारा भव्य तैयारी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया शिवराञि के अवसर ग्राम पंचायत गोरेघाट भक्तिमय नजर आयेगा*,,,,,, ग्राम के शिवभक्तों ने आयोजित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की 6 तारीख को शिवमंदीर वास्तु पूजन,शिवजलस्या विश्राम समय 11बजे से 1बजे तक पूजन किया गया वही 7 तारीख को शिव जी की बरात का ग्राम में भ्रमण समय 11बजे 1बजे तक शिवजी का अन्नस्या विश्राम पूजन शाम 6बजे वही 8 तारीख को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्राणप्रतिष्ठा, हवन महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण के पश्चात राञि में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है शिवभक्तों ने सकल समाज से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दर्शन लाभ लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *