HomeMost Popularदेश में मचा हड़कंप जब बंद हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम 

देश में मचा हड़कंप जब बंद हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम 

देश में मचा हड़कंप जब बंद हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम 

फेसबुक जिसकी नीव 2004 में mark Zuckerberg ने रखी थी, और इंस्टेंट जिसकी नीव केबिन सिस्टम और माइक के द्वारा 2010 में रखी गई।

हालांकि अब इंस्टाग्राम का मालिक फेसबुक कंपनी है, और फेसबुक के मालिक ‌markzukerabarg है।

साफ शब्दों में कहा जाए तो दोनों कंपनी के मालिक mark Zuckerberg ही है।

 

जब बीती रात में 1घंटे तक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गया इसके परिणाम से यूजर आईडी लॉगआउट हो गई, यूजर्स अपने फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम आईडी से खुद बखुद लॉगआउट होते गए।

तब हर किसी के मन में एक ही सवाल आया,  क्या उनका अकाउंट हैक हो गया है ? या फिर फेसबुक और इंस्टाग्राम बेन हो गया है ? फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने से जो हड़कंप मचा वह किसी सुनामी के हड़कंप से कम नहीं था।

हालांकि 1 घंटे के आसपास फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाएं चालू कर दी गई पर इसे लेकर लोगों के मन में कहीं सारी बातें हैं- हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम शटडाउन होने का कारण server issue बताया जा रहा है। जब फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने के कारण सारी भीड़ ट्विटर पर जा पड़ी, जहां पर ट्विटर ने इंस्टाग्राम और फेसबुक बंद होने का बहुत फायदा उठाया उसने कहीं memes भी पोस्ट किया जिसमें यह साफ-साफ देखा जा रहा है की की इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन होने पर भी ट्विटर का सर्वर डाउन नहीं हुआ और ट्विटर यह भी पोस्ट करता है

जिसमें बताया जाता है कि “अगर आप हमारी पोस्ट पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि हमारा सरवर ठीक चल रहा है” ट्विटर सीधा निशाना फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर करता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular