HomeMost Popularनपा द्वारा किया गया अपशिष्ट प्रबंधन एवं संपूर्ण स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन

नपा द्वारा किया गया अपशिष्ट प्रबंधन एवं संपूर्ण स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन

नपा द्वारा किया गया अपशिष्ट प्रबंधन एवं संपूर्ण स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन

नगर पालिका वारासिवनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत बुधवार को अपशिष्ट प्रबंधन एवं संपूर्ण स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन मुख्य नपा अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें निकाय के स्वच्छता सफाई मित्र एवं जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुये। कार्यशाला में श्री सुमित मोटवानी उपयंत्री द्वारा सर्वप्रथम निकाय के सफाई जमादार, प्रभारी सफाई जमादारों से बारी-बारी संवाद किया गया। इस दौरान कर्मचारियों से कचरा पृथक्कीकरण के विषय में जानकारी ली गई। जिसमें प्रत्येक जमादारों द्वारा पृथक-पृथक डस्टबीन के उपयोग एवं उसमें डाले जाने वाले कचरे का विवरण जैसे- हरा डस्टबीन सब्जी के छिल्के, बचा हुआ भोजन, मीट आदि, नीला डस्टबीन – सूखा कचरा जैसे – कागज, पन्नी, रैपर, खडडा, प्लास्टिक, लोहा, चमड़ा धातु आदि, पीला डिब्बा – सेनिटरी वेस्ट जैसे – उपयोग किये गये सेनेटरी पैड, बच्चों के डायपर्स आदि, काला डिब्बा – घरेलू हानिकारक कचरा जैसे – टयूबलाईट, बल्ब, केमिकल, दवायें, बैटरी आदि के उपयोग एवं फायदों के बारे में बताया गया। इस दौरान सफाई कमिर्यो को स्वच्छता के दौरान स्वच्छता सहायक उपकरण ग्लब्स, मास्क आदि का उपयोग के संबंध में समझाईश दी गई। आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सफाई मित्र, पार्षदगण उपस्थित रहे। साथ ही वार्डो में स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular