शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में मनाया योग दिवस
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 12 जनवरी 2020 को ग्राम गोरेघाट के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सुबह मनाया गया योग दिवस जिसमें प्राथमिक शाला से हायर सेकेण्डरी तक के छात्र छात्राओं ने योग किया और इसके साथ साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी योग किया । ग्राम के गणमान्य नागरिक गण की उपस्थिति में यह योग दिवस संपन्न कराया गया जिसमें योग शिक्षक द्वारा बच्चों को सुबह जल्दी उठकर गरम पानी पीने एवम रोज प्राणायाम, व्यायाम तथा सूर्य नमस्कार करने की लिया कहा उन्होंने आगे कहा की रोज योग करने से शारीरिक, मानसिक और बुद्धि का विकास होता है इसीलिए सभी बच्चों को योग करना जरूरी है। बच्चों सहित प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश जामुनपाने, शिक्षक श्री संजय डहाटे, श्री संजय शुक्ला, श्री संतोष वैध, कु.लक्ष्मी ठाकरे, श्री आनंद रामटेके, श्री युवचंद कोहरे, श्री लक्ष्मीनायरण गर्दे, श्रीमति राखी पराधी, श्रीमति वर्षा मुंगुसमार, श्री अशोक खोबरागड़े, श्री दिलीप ईडपाचे, श्री यस. पी. डहरवाल, कु.स्मृति राठौर, श्री संजय सरोतिया, श्री राजू सरोतिया, कु.वर्षा धुर्वे, श्रीमति रत्ना लांजेवार, श्री पूरन लाल भलावे आदि की उपस्थिति में योग दिवस सम्पन्न कराया गया।