HomeMost Popularखुली आंखों से होगी जासूसी खुले में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा 

खुली आंखों से होगी जासूसी खुले में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा 

खुली आंखों से होगी जासूसी खुले में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा

नगर अध्यक्ष की अनोखी पहल बुटीबोरी खुले में कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा शहर को इंदौर की तरह बनाना चाहते हैं स्वच्छ इस अनोखी पहल में कचरा फेंकने वाला देगा जुर्माना और बताने वाला लेगा जुर्माना इस पहल से शहर के किसी भी कोने में गंदगी नहीं की जा सकेगी

स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी नगर में कचरा फेंकना बंद नहीं हुआ है ना ही लोग सुधर रहे हैं

शहर में सभी तरह गंदगी की जा रही है खर्रा पन्नी थूकना गंदगी करना बात आम हो चुकी है इसी तरह से बाजारों में भी गंदगी की जाती है रोड के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगना और उनका कचरा डालना आम बात हो गई है नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मी से रोजाना सफाई कर कचरा को गाड़ी में डालकर कचरा घर पहुंचाया जाता है

ऐसे मैं थोड़ी देर के लिए परिसर में साफ-सफाई दिखती है परंतु कुछ ही देर बाद गंदगी का वही आलम हो जाता है घर हो या दुकान शहर के नागरिक कचरा फेंकने पर गंदगी करने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं

बोरी नगर परिषद में स्वच्छता अभियान चलाने के बावजूद भी घरों का और दुकानों का कचरा पन्नी करना थूकना नागरिकों का बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा नगर परिषद के सफाई विभाग की महिला कर्मचारियों द्वारा परिसर में रोजाना साफ-सफाई कर कचरे को रोजाना कचरा गाड़ी में भरकर ले जाया जाता है ऐसे में थोड़ी देर के लिए परिसर में साफ-सफाई दिखती है बाद में फिर वही गंदगी का आलम दिखने लगता है घर हो या दुकान या चाय टपरी का कचरा रोड पर ही डालने में नागरिक जरा भी संकोच नहीं करते और गंदगी फैलाते जाते हैं लेकिन अब नगर अध्यक्ष ने नया फरमान जारी किया जिसके अनुसार सड़कों पर और आसपास कचरा फेंकने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी इस फरमान से अब लोगों की तकलीफ है बढ़ने के आसार साफ दिखाई दे रहे हैं नगर अध्यक्ष बबलू गौतम ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शहर के सभी नागरिकों को अपना परिसर साफ रखने का संकल्प लेना होगा कोई भी इस तरह की गंदगी या कचरा रोड पर नहीं डालेगा उसी प्रकार घर हो या दुकान कहीं भी कचरा नजर नहीं आना चाहिए यदि ऐसा पाया गया तो नगर परिषद द्वारा कड़ी कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूला जाएगा कार्रवाई होने के बाद भी बार-बार इस प्रकार की हरकत की गई तो दुकानदार की दुकान का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी ,

*अध्यक्ष नगर परिषद बब्लू गौतम*

यदि गंभीरता से ध्यान दिया तो बुटीबोरी शहर इंदौर जैसा दिखेगा इंदौर की सड़कों पर जरा सा भी कचरा दिखाई नहीं देता जिससे वह शहर स्वच्छ शहर दिखाई देता है स्वच्छता का पालन करना होगा नगर परिषद की इस पहल को सभी का सहयोग जरूरी है अपने शहर को साफ और सुंदर बनाना होगा तो जनता को प्रशासन का साथ देना होगा

संवाददाता ब्रजेश डहरवाल

जन्मभूमि टाइम्स,आवाज टीवी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular