HomeMost Popularदेवरनियां पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के इमामों से...

देवरनियां पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के इमामों से शांति व्यवस्था वनाये रखने की अपील की

देवरनियां पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के इमामों से शांति व्यवस्था वनाये रखने की अपील की।

देवरनियां। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपूर शर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय मे महौल गर्म है। आगामी जु‌मे को शांति बना‌ए रखने को मुस्लिम बाहुल्य रिछा कस्बे मे रात मे पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला,और मस्जिदों के इमामों के साथ मीटिंग कर किसी तरह का धरना-प्रदर्शन न करने की हिदायत दी।
तीन व दस जून जुमे की नमाज के बाद प्रदेश मे हुए ववाल को लेकर पुलिस-प्रशासन अर्लट मुड मे है। देवरनियां इंस्पेक्टर राज सिंह ने बताया आगामी 17 जून को पड‌ने वाले जुमे के मुद्रेनजर सीओ बहेडी अजय गौतम की अगुवाई मे पुलिस व पी ए सी ने कस्बा रिछा मे मंगलवार देर रात. फ्लैग मार्च निकाला। इसमे देवरनिया इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, रिछा चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इधर पुलिस चौकी रिछा पर कस्बा रिछा की सभी मस्जिदों के इमामों के साथ इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार ने मीटिंग कर आगामी जुमे को शांति बनाए रखने की अपील की। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने कहा, कि किसी भी तरह का विरोधी प्रदर्शन कर महौल खराब करने की कोशिश की, तो सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।
मीटिंग मे मुईन उद्धीन,मुफ्ती शमशद मंजरी, मुफ्ती सैय्यद कमरुल हसन,मौलाना मोहम्मद शराफत हुसैन, मौलाना लाईक,हाफिज मुबीन,मौलाना मुद्रसिर,मौलाना मुनब्बर,हाफिज अब्दुल बकील, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular